Saturday, March 29, 2014

जीवन की पगडण्डियां.................सौरभ श्री



अमित पद-चिन्ह संकलन
टेढ़ी-मेढ़ी पगडंडियां


जड़ सही, जीवन्त फिर भी
मिलन-विरह पगडंडियां


कहीं सहज, कहीं दुर्गम
सोच-दुविधा पगडंडियां


ऊबड़-खाबड़, फेर-घुमाव
पग जीवनी पगडंडियां


कभी हलचल-कभी वीरान
मौन-उत्सव पगडंडियां


प्रातः उत्साह, कदम चलती
सांझ थके पांव, पगडंडियां


धूल-धूसरित विस्तार
लघु पथ पगडंडियां


स्वप्न-शोक गुजरें पग
स्थिर पगडंडियां


सिर झुकाए देखता हूँ
जीवन पगडंडियां
-सौरभ श्री

(रसरंग से)

No comments:

Post a Comment