Monday, April 30, 2018

इंतज़ार.....अमित शर्मा

जो तैश में कर दे तर्रार, 
वो है इंतज़ार!

गर आने वाल हो महबूब...
तो सुहाता है इंतज़ार!!

तन्हाई में भी अक्स उसी का,
दिखलाता है इंतज़ार।

क्या होगा जब मिलेगी नज़र,
सोचवाता है इंतज़ार।

पहला जुमला प्यार का
कहलाता है इंतज़ार।

क्या रंग पहना होगा उसने,
झलक दिखलाता है इंतज़ार।

किस इत्र का भाग्य जागा होगा आज,
ये महकाता है इंतज़ार।

लबों की भीगी नमी का अहसास,
कराता है इंतज़ार।
-अमित शर्मा

4 comments:

  1. बहुत शानदार रचना।

    ReplyDelete
  2. आपकी इस प्रस्तुति का लिंक 01.05.2018 को चर्चा मंच पर चर्चा - 2957 में दिया जाएगा

    हार्दिक धन्यवाद

    ReplyDelete
  3. भीगी नमी का अहसास कराता हुआ .....

    ReplyDelete
  4. क्या रंग पहना होगा उसने ....

    कमाल कमाल वाह

    ReplyDelete